अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना :आज बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के बोर्ड रूम में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई, जिसमें सभी दलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए । बैठक में सभी दलों के नेताओं ने सांसदों के निलंबन पर रोष प्रकट किया और कहा कि यह अलोकतांत्रिक कदम लोकतंत्र की हत्या है। ज्ञात हो कि दिल्ली में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया था कि देश के सभी राज्यों के जिला मुख्यालय पर सांसदों के अकारण निलंबन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा । इसी कड़ी में कल 22 दिसंबर 2023 को पटना सहित राज्य के सभी जिलों में रोषपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।इस बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह , जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ,कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान,भाकपा माले के धीरेंद्र कुमार झा ,सी पी आई एम के अरुण कुमार मिश्रा, सीपीआई के रामबाबू कुमार, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू , प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव बैठक में उपस्थित थे। इस बीच प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कल पटना के आयकर गोलंबर से हिंदी भवन( रेडियो स्टेशन) तक रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं तथा तथा कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे ।
अलोकतांत्रिक तरीके से सांसदों के निलंबन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन कल : एजाज अहमद
Loading...