अलीगढ़। अलीगढ़ लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में यानि 18 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए 19 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार 18 लाख से अधिक मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। आठ लाख से अधिक महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।अलीगढ़ लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में यानी 18 अप्रैल को मतदान रविवार को लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया। सात चरणों में होने वाले चुनाव में अलीगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान दूसरे चरण में होना है। यूपी की आठ सीटों में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में हाथरस लोकसभा सीट भी शामिल है। चुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी के स्तर से पहले ही सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी थीं। आचार संहिता घोषित होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम चंद्रभूषण सिंह ने आचार संहिता का पालन कराने के लिए बनाई गई टीमों को निर्देशित किया।
अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 1045 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 2136 बूथों पर मतदान होना है। मतदान कराए जाने के लिए 11 हजार से अधिक मतदान कार्मिकों की ड्यूटी रहेगी। आठ लाख से अधिक महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।रविवार को लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया। सात चरणों में होने वाले चुनाव में अलीगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान दूसरे चरण में होना है। यूपी की आठ सीटों में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में हाथरस लोकसभा सीट भी शामिल है।