ब्रेकिंग:

अलविदा 2018 : आइये जानते है साल 2018 के उन टेस्ट मैचों के बारे में जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल कर रचा इतिहास

साल 2018 (Year Ender 2018) खत्म होने के कगार पर है। यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार रहा। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उनके घर में वनडे सीरीज में 5-1 से हराया वहीं ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में हराकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी तीसरे टेस्ट भी टीम इंडिया टीम इंडिया जीतने के बिल्कुल करीब है। आइये एक नजर डालते हैं साल 2018 के उन टेस्ट मैचों के बारे में जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की और कई मैचों में इतिहास भी रचा।
1 भारत- ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में 31 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। 10 साल बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह भारत का छठा जीत भीं था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 रनो का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 291 रन बना कर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 123 और 71 रन की दो बेहतरीन पारियां खेली।
2 एशिया कप 2018 फाइनल
एशिया कप 2018 का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. इस फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराकर सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीता। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 222 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने सात विकेट खोकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली।
3 भारत और अफगानिस्तान टेस्ट
भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु में ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेल गया था। दरअसल अफगानिस्तान का यह डेब्यू टेस्ट मैच था. इस ऐतिहासिक टेस्ट में भारत ने अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन से हराया था। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान की पहली पारी 109 रनों पर आउट हो गई। फॉलोआन खेलते हुए अफगानिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 103 रन पर सिमट गई।
4 भारत साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी। भारत ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 63 रनों से हराया था। भारत ने पहली पारी में 187 रन और दूसरी पारी में 247 रन बनाए थे। जबकि साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन और दूसरी पारी में 177 रनों पर सिमट गई थी। इस टेस्ट मैच में पहली बार भारतीय तेज गेंदबाजों ने सभी 20 विकेट लिए थे।
5 भारत साउथ अफ्रीका पहला वनडे
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी। भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 6 विकेट से हराया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 45.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 270 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया था।
6 भारत साउथ अफ्रीका पहला 5वां वनडे
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी। भारत ने साउथ अफ्रीका को पांचवां वनडे में 73 रनों से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 274 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42.2 ओवर में 201 रनों पर सिमट गई। रोहित शर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया था।
7 भारत साउथ अफ्रीका 6ठा वनडे
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी। भारत ने साउथ अफ्रीका को छठे वनडे में 8 विकेट से हराया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.5 ओवर में 204 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में भारत ने 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 206 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। इस मैच को जीतकर भारत ने छह मैचों की वनडे सीरीज 5-1 से जीता था।
8 भारत इंग्लैंड पहला वनडे
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था। यह मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 268 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 40.1 ओवर में दो विकेट खोकर 269 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। कुलदीप यादव को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया था।
9 भारत इंग्लैंड तीसरा टेस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रनों से हराया था। यह मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला गया था। भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी 7 विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित की थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 161 रनों पर सिमट गई थी। जबकि दूसरी पारी में 317 रन बनाए थे। यह मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला गया था।
10 भारत इंग्लैंड पहला टी20
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था। यह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 18.2 ओवर में दो विकेट खोकर 163 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। कुलदीप यादव को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया था।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com