सोनभद्र। घोरावल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुए अलग-अलग हादसों में एक किशोरी सहित दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। सभी को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायलों की हालत गंभीर बतायी गई। घटनाएं चुर्क, घोरावल व करमा क्षेत्रों में हुईं। चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 165 के समीप भोर में एक किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। लोगों से शिनाख्त कराई लेकिन कोई पहचान नहीं सका। चुर्क चौकी इंचार्ज पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि किशोरी की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धरमौली गांव में मंगलवार की रात करीब आठ बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने से उस पर सवार अधेड़ व्यक्ति की गिरने के बाद दबकर मौत हो गई। धरमौली गांव के एक वृद्ध व्यक्ति का दाह संस्कार करने गांव के लोग चुनार घाट गए थे।
वापसी के दौरान रात में ट्रैक्टर धरमौली गांव पहुंचा। पोखरी के समीप ट्रैक्टर उतरा और चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित हो गया। इससे उस पर सवार फूलचंद (52) निवासी धरमौली गिर गए। ट्रैक्टर पूरी चढ़ाई नहीं चढ़ सका और ढाल होने के कारण पीछे की ओर वापस आ गया। इससे दबकर फूलचंद की मौत हो गई। इसी तरह करमा थाना क्षेत्र के तिलौली गांव में बाइक सवार तीन व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहां गांव के पियरीचक निवासी रामविलास (27), बुल्लू (27) तथा कल्लू (48) एक ही बाइक पर सवार होकर राजगढ़ से अपने घर लौट रहे थे। तिलौली गांव के समीप किसी चारपहिया वाहन से पास लेने के दौरान और नियंत्रित होकर गिर गए। तीनों के सिर में गंभीर रूप से चोट आई। सभी को घोरावल सीएचसी ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने रेफर कर दिया।