जौनपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। एक बाइक सवार युवक ट्रैक्टर के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव निवासी पवन कुमार सिंह गोलू (25) पुत्र जितेंद्र सिंह गुरुवार की रात अपने खेत से ट्रैक्टर ट्राली में धान लाद कर घर ले जा रहा था। रास्ते में करौंदी गांव की नहर पुलिया के पास चढ़ाई पर ट्रैक्टर असंतुलित होकर खड्ड में पलट गया। उसके नीचे दब जाने से पवन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को ट्राली के नीचे से निकाला।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिरधौलपुर गांव का निवासी अर्जुन प्रजापति (22) साइकिल से कुछ सामान खरीदने सतहरिया जा रहा था। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सराय रहिचंदा गांव के पास पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक सतहरिया के पास ट्रक खड़ा कर भाग गया। उधर, गाजीपुर जिले के कनेरी गांव निवासी रामानंद मौर्य नामक युवक चंदवक थाना क्षेत्र के बगेरवा गांव के पास ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। उसे सीएचसी डोभी से डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
Loading...