ब्रेकिंग:

अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी का हमला, कांग्रेस के घोषणा-पत्र तो बताया ‘ढकोसलापत्र’, बोले- यह भी भ्रष्ट, बेईमान और ढकोसलों से भरा है

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पीएम मोदी बीजेपी को जीताने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. रैलियों के सिलसिले में आज अरुणाचल प्रदेश पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को ढकोसलापत्र बताया और कहा कि कांग्रेस ने कभी वादे पूरे नहीं किए. रैली में उन्होंने कहा कि यहां सालों तक कांग्रेस की सरकार रही, मगर यहां विकास के काम नहीं हुए. हमने पांच साल के दौरान कई सारे विकास के काम किए, मगर हमें और भी काम करने की जरूरत है. पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की रैली में कहा कि ईटानगर और दिल्ली में विकास का डबल इंजन आप सब लोगों ने लगाया. इसी का परिणाम है, आज विकास के नए रास्ते पर अरुणाचल चल पड़ा है. जिन लोगों ने 70 साल से राज किया, एक परिवार ने 55 साल तक राज किया, फिर भी कोई दावा नहीं कर सकते हैं कि उन्होंने हिंदुस्तान के सारे काम पूरे कर दिए. मुझे तो पांच साल अभी होने बाकी हैं, मैं भला ये तो दावा नहीं कर सकता हूं कि मैने सारे दावे कर दिए हैं, मैं हर चुनौतियों को चुनौती देने वाला इंसान हूं.

मुश्किल से भी मुश्किल काम हाथ में लेने की तैयारी रखने वाला इंसान है. जो काम हाथ में लेता हूं, उसे पूरा करने के लिए जी जान लगा देता हूं. कांग्रेस के घोषणा-पत्र पर पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ इरादों वाली सरकार है और दूसरी तरफ सिर्फ और सिर्फ झूठे वादों वाले नामदार हैं. इन लोगों की तरह ही इनका घोषणापत्र भी भ्रष्ट होता है, बेईमान होता है, ढकोसलों से भरा होता है. इसलिए उसे घोषणापत्र नहीं, ढकोसला पत्र कहना चाहिए. उन्होंने कहा कि सर्दी गर्मी, बारिश, कैसा भी मौसम हो, कैसी भी परिस्थिति हो, चौकीदार पहरा देते हुए ये भी कहता है- जागते रहो. इसलिए आपका ये चौकीदार भी आपको जागते रहो कह रहा है. इनके भ्रष्ट वायदों से आपको आगाह कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि 2004 के अपने ढकोसलापत्र में इन्होंने 2009 तक देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने का वादा किया था. इसके लिए बाकायदा एक प्रोग्राम भी बनाया गया लेकिन काम पूरा नहीं हुआ. साल 2009 में फिर इनका एक और ढकोसलापत्र आया. पहले के वादे का क्या हुआ ये नहीं बताया.

फिर 2014 का चुनाव आया और फिर एक वादा कर डाला कि शहरों में 100 प्रतिशत बिजली देंगे और गांवों में बिजली 90 प्रतिशत तक पहुंचाएंगे. इनके झूठे वादों की स्थिति ये थी कि अरुणाचल और नॉर्थ ईस्ट के 1800 से अधिक गांव और देश के 3 करोड़ से अधिक परिवार 2014 में अंधेरे में जीने के लिए मजबूर थे. आपके इस चौकीदार ने हज़ार दिन के भीतर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा और हज़ार दिन के भीतर वादे को पूरा किया. पीएम मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं कांग्रेस ने देश में अलगाववाद बढ़ाने के लिए, हिंसा को प्रोत्साहन देने के लिए, देश को गाली देने वालों को प्रोत्साहन देने की भी एक योजना बनाई. जो तिरंगे झंडे को जलाते हैं, उसका अपमान करते हैं, जो आपकी तरह ‘जय हिंद’ नहीं, भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाते हैं, जो विदेशी ताकते हाथों में खेलते हैं, जो हमारी विरासत का अपमान करते हैं, जो बाबा साहेब की मूर्तियां तोड़ते हैं,

ऐसे लोगों से भी कांग्रेस को सहानुभूति है. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ आपका ये चौकीदार, देश के वीर सपूत, देश को तोड़ने वालों के खिलाफ खड़ा हो रहा है. देश के भीतर हो या देश के बाहर, भारत मां पर हमला करने वालों के खिलाफ आपका ये चौकीदार कार्रवाई कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ विचारों से दीवालिया हो चुकी कांग्रेस पार्टी, सत्ता में वापसी की छटपटाहट में आज इस स्तर पर पहुंच गई है. क्या ये देश में अलगाव की आवाज़ को मजबूत करने की कोशिश नहीं है? कांग्रेस का हाथ देश के साथ है या देश के द्रोहियों के साथ. उन्होंने आगे कहा कि आप आश्वस्त रहिए, जब तक ये चौकीदार है, तब तक देश को तोड़ने के बारे में सोचने वालों को सौ बार सोचना पड़ेगा. हम एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए जीने-मरने वाले लोग हैं. यही अरुणाचल के आप सभी साथियों की प्रेरणा है, यही 130 करोड़ भारतवासियों का प्रण है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की चुनावी रैली में कहा कि अरुणाचल प्रदेश में में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अनेक संस्थान बन रहे हैं, वह आपके भरोसे का प्रतीक है. आपकी ही वजह से हम आजादी के सात दशक बाद भी अरुणाचल के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा पाए हैं. हर घर को रोशन कर पाए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमने स्वास्थ्य के नाम पर बड़ी-बड़ी लुभावनी बातें नहीं कीं, फिर भी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना लागू की. जिससे मुफ्त इलाज की सुविधा लागू हुई. स्वास्थ्य योजना इतनी बड़ी योजना है कि दुनिया की सबसे बड़ी योजना है. एक तरफ वो दल जिन्होंने कभी देश की आशाओं-आकांक्षाओं को नहीं समझा, जिन्होंने देश पर राज करने की नीयत से सत्ता पर कब्जा जमाए रखा. जबकि आपका ये चौकीदार, आपके सेवक की तरह काम कर रहा है:

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com