अशाेेेक यादव, लखनऊ। अम्फान तूफान को लेकर की जा रही तैयारी की जानकारी देते हुए एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा है कि पश्चिम बंगाल और ओडिसा में एनडीआरएफ की 41 टीमें तैनात की गई हैं।
उन्होंने कहा कि कई दशकों बाद ऐसा सुपर साइक्लोन आ रहा है जिसके लिए हम पूरी तरह तैयार रहना चाहते हैं।
एनडीआरएफ के डीजी ने कहा कि ओडिसा में की 15 टीमों और पश्चिम बंगाल में 19 टीमों को जमीन पर तैनात किया गया है। सात टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है, जिन्हें जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्ट किया जा सकता है।
एनडीआरएफ के डीजी ने कहा कि अम्फान कल लैंडफॉल बनाएगा, यह बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में आएगा, इस हिसाब से तैयारियां की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब हम एक साथ दो आपदाओं का सामना कर रहे हैं। हम कोविड-19 के समय में चक्रवात की दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं। हम इस चुनौती की विशालता के अनुसार कदम उठा रहे हैं।