ब्रेकिंग:

अमेरिका ने आसियान शिखर सम्मेलन में स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वकालत की

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने एक स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वकालत की है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि अमेरिका-आसियान डिजिटल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, ओ’ब्रायन ने इस साझेदारी से अमेरिका और आसियान के देशों के एक अरब से अधिक लोगों की समृद्धि, सुरक्षा और भलाई के लिए मिलने वाले फायदे पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अमेरिका की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया।

आसियान को दुनिया के सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है और भारत, अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद भागीदार हैं। विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक रवैये के बीच बृहस्पतिवार को आसियान शिखर सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन शुरू हुआ था। दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ कई आसियान देशों के क्षेत्रीय विवाद हैं।

आसियान के 10 सदस्य देश इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यामां और कंबोडिया हैं।ओ’ब्रायन ने डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत के रूप में शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जिन्होंने राष्ट्रपति की ओर से एक संदेश साझा किया जिसमें अमेरिका-आसियान रणनीतिक साझेदारी की पांचवीं वर्षगांठ पर बधाई दी गई।

Loading...

Check Also

मकर संक्रांति पर उ. रे. महाप्रबंधक के नेतृत्व में महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए सेवाओं का कुशलतापूर्वक हुआ संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग : महाकुंभ के अंतर्गत मंगलवार दिनांक 14 जनवरी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com