नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने सोमवार रात एक बस पर हमला कर दिया जिसमें सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हुए। इस दुखद घटना पर आप नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर पाकिस्तानी आतंकियों को गाली देते हुए करारा हमला किया है। कुमार विश्वास ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हें कायर करार दिया है।
पुलिस ने कहा कि रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर जीजे 09 जेड 9976 पंजीकरण संख्या वाली बस पर खानबल के पास उस समय हमला हुआ जब वह जम्मू जा रही थी।
कुमार विश्वास का ये ट्वीट वायरल हो गया है। इस ट्वीट को अब तक लगभग 2500 लोग रिट्वीट कर चुके हैं। इस ट्वीट की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कुमार विश्वास के ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तंज़ कस रहे हैं कि भारत इतना महान देश है कि यहां हज यात्रा सफल हो जाती है और अमरनाथ यात्रा में मासूम लोग मार दिये जाते हैं।