ब्रेकिंग:

अभिनेता सनी देओल ने की संपत्ति की घोषणा, जानिए कितने करोड़ के हैं मालिक

चंडीगढ़ : पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से फिल्म अभिनेता सनी देओल ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा उम्मीदवार सनी देओल का पूरा नाम अजय सिंह धर्मेंद्र देओल है। सनी की उम्र 59 साल है और वह मुंबई की जुहू स्कीम, विले पार्ले (वेस्ट) अंधेरी में रहते हैं। सनी दिओल नेबर्मिंघम (यूके) से अभिनय एवं थिएटर में डिप्लोमा किया है। इनकी पत्नी का नाम लिंडा देओल है। नामांकन के दौरान शपथ पत्र में सनी देओल ने बताया कि उनके पास कुल 133 करोड़ 27 लाख 06 हजार 997 रुपये की कुल संपत्ति है। इनकी पत्नी लिंडा देओल के पास कुल 7 करोड़ 38 लाख 63 हजार 467 रुपये की संपत्ति है।

चल संपत्ति में सनी देओल के पास 26 लाख की नगद राशि, 9 लाख 36 हजार 673 रुपये के बचत खाते, 1 करोड़ 43 लाख 89 हजार 92 रुपये के शेयर बांड, 56 करोड़ 71 लाख, 87 हजार 550 रुपये के निजी लोन या एडवांस दिया है। इनके पास कुल 1 करोड़ 69 लाख 01 हजार 194 रुपये की गाड़ियां है। 26 लाख 69 हजार 353 रुपये सनी देओल को ब्याज आता है। सनी के पास कुल 60 करोड़, 46 लाख, 83 हजार, 862 रुपये की चल संपत्ति है। अचल संपत्ति में सनी के पास 10 करोड़ 04 लाख 23 हजार 852 रुपये की खेतीबाड़ी जमीन, 8 करोड़ 55 लाख 94 हजार 48 रुपये की नॉन एग्रीकल्चर, 2 करोड़ 40 लाख रुपये की रिहायशी प्रापर्टी है। अचल संपत्ति का कुल जोड़ 21 करोड़ 17 हजार 900 रुपये है।

सनी देओल की कुल 49 करोड़ 30 लाख 51 हजार 405 रुपये की देनदारी भी है। जीएसटी और अन्य देनदारी की रकम 2 करोड़ 49 लाख 53 हजार 830 रुपये है। सनी ने 2017-2018 मे 63 लाख 82 हजार 180 रुपये आयकर भरा था। सनी की पत्नी लिंडा देओल के पास कुल 7 करोड़ 38 लाख 63 हजार 467 रुपये की संपत्ति है। 2017-18 में उन्होंने 2 लाख 90 हजार 620 रुपये का आयकर भरा। लिंडा के पास चल संपत्ति में 16 लाख रुपये नगद, 18 लाख 94 हजार 323 रुपये के एफडी, 3 करोड़ 81 लाख 23 हजार रुपये निजी लोन या एडवांस दिया और एक करोड़ 56 लाख 6 हजार 594 रुपये के गहने हैं। लिंडा ने एक करोड़ 66 लाख 39 हजार 550 रुपये लोन ले रखा है।

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com