ब्रेकिंग:

अब सभी सरकारी अस्पतालों में हफ्ते में छह दिन लगेगा कोरोना का टीका

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में अब सभी मेडिकल कालेज, सभी जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार से शनिवार तक कोविड वैक्सीनेशन के लिए टीका लगाया जाएगा। अभी मेडिकल कालेज/जिला चिकित्सालय में सोमवार से शनिवार तक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जा रहा है। 

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को लोकभवन में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 96,162 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,27,57,452 सैम्पल की जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 178 नए मामले आये हैं। प्रदेश में 1,851 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 865 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इसके अतिरिक्त मरीज निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 5,94,693 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,221 क्षेत्रों में 5,12,724 टीम दिवस के माध्यम से 3,15,14,761 घरों के 15,30,03,873 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

उन्होंने बताया कि जो गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त हैं ऐसे 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जो 60 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के हैं, उनके लिए किसी प्रकार की कोई भी शर्त नहीं है वे अपना नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 26,43,841 कोविड वैक्सीनेशन की डोज लगाई गई, इनमें से 20,30,600 व्यक्तियों को पहली डोज लगी है, इनमें से 6,13,241 को दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में रुपये 250 प्रति डोज नियत की गई है। 250 रुपये से अधिक पैसे मांगे जाते है तो जिले के सीएमओ को सूचित करें।

श्री प्रसाद ने  ग्राम निगरानी समिति / मोहल्ला निगरानी समिति, स्वयंसेवी संगठन एवं जन-प्रतिनिधियों से अपील की है कि आपके आसपास जो भी बुजुर्ग हैं, उन्हें सेन्टर पर ले जाकर उनका कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण अवश्य कराएं, जिससे उन्हें कोराना संक्रमित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com