ब्रेकिंग:

अब पहले जैसी नहीं रही होमगार्ड्स, योगी सरकार में आए बड़े बदलाव: मंत्री चेतन चौहान

लखनऊ। बुधवार को होमगार्ड्स मुख्यालय के आफिसर्स मेस में चेतन चौहान मंत्री, होमगाईस. सैनिक कल्याण, प्रा0दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी को सम्मान गार्द द्वारा बैण्ड धुन के साथ सम्मान स्वरूप सलामी दी गयी। बैठक में अनिल कुमार, प्रमुख सचिव होमगार्डस, सत्येन्द्र सिंह, विशेष सचिव, निर्मला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, होमगार्ड, उत्तर प्रदेश शासन के साथ-साथ गोपाल लाल मीना, कमाण्डेन्ट जनरल, होमगाईस, शरत् चन्द्र त्रिपाठी, संयुक्त महासमादेष्टा, होमगार्ड मुख्यालय, रजनी उपाध्याय, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, होमगाईस मुख्यालय, प्रतिभा अम्बेडकर स्टाफ आफिसर टु कमाण्डेन्ट जनरल, रणजीत सिंह, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, मो. मुस्तफा अंसारी, वित्त नियंत्रक, सुनील कुमार, सीनियर स्टाफ आफिसर, सुभाष राम मण्डलीय कमाण्डेन्ट,स्टाफ अधिकारी एवं राजेन्द्र सिंह, स्टाफ अधिकारी, होमगार्ड्स मुख्यालय तथा समस्त डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल एवं मण्डलीय कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक के प्रारम्भ में प्रमुख सचिव, होमगाईस द्वारा विभागीय गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के सम्बन्ध में मंत्री जी को अवगत कराया गया।

तत्पश्चात सीनियर स्टाफ आफिसर, होमगाईस मुख्यालय द्वारा विस्तत प्रस्तुतिकरण किये जाने के क्रम में मंत्री जी द्वारा मण्डलवार समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मंत्री चेतन चौहान द्वारा आश्वस्त किया गया कि जिन जनपदों में भूमि का आवंटन करा लिया गया है, वहां पर यथाशीघ विभागीय भवनों का निर्माण कराया जायेगा, जिन इकाईयों में भूखण्ड का आवंटन नहीं हुआ है, वहां के अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर जिला प्रशासन से सम्पर्क कर आवंटन करा लें। विभाग के इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा पुनर्गठन एवं होमगार्ड व अवैतनिक अधिकारियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं दक्षता में अभिवृद्धि तथा बहुआयामी बनाये जाने हेतु सुसंगत प्रस्ताव शासन को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। जन सुनवाई पोर्टल एवं जन सूचना अधिकार के अन्तर्गत मांगी जाने वाली सचनाओं में तत्परता बरती जाये तथा एनआईसी साफ्टवेयर के माध्यम से ड्यूटियों को और प्रभावी बनाने का प्रयास किये जाने पर बल दिया। विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों को निस्तारित कराये जाने का आश्वासन देते हुये मंत्री के निर्देशन में विभाग की गतिशीलता में आशातीत अभिवृद्धि किये जाने हेतु अपनी वचन बद्धता दोहराई गई। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि यह होमगार्ड्स पहले जैसी नहीं रही है और योगी सरकार ने इसमें बड़े बदलाव किए हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com