ब्रेकिंग:

अब दिल्ली का बढ़ेगा पारा, जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों का मौसम

.

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में 18 से 20 अप्रैल तक लू की गंभीर स्थिति बने रहने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. 17 अप्रैल को तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. 

IMD के अनुसार सोमवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. दिल्ली में मौसम एक बार फिर से साफ रहेगा और दिन का तापमान बढ़ जाएगा.

केदारनाथ में शनिवार अपराह्न तीन बजे के बाद से रुक-रुककर हल्की हो रही बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है. इससे यात्रा तैयारियों में दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों पर असर पड़ रहा है. जबकि निचले क्षेत्रों में धूल भरी तेज हवाएं चली. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांद भी हुई.

असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि झारखंड में अगले पांच दिनों तक राज्य के संताल और कोल्हान वाले इलाके में कहीं-कहीं आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. हल्की बारिश भी हो सकती है. 22 अप्रैल तक राजधानी में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं.

राजस्थान के कई इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. वहीं, तापमान में आगामी 48 घंटों में हल्की बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भीषण गर्मी की परिस्थिति बने रहने की संभावना है. राज्य में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान फलोदी में 43 डिग्री एवं कोटा में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अनेक इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है.

बिहार में पछुआ के कारण गर्मी बढ़ गयी है. प्रदेश का औसत उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार कर गया है़. बांका, बक्सर, मोतिहारी, शेखपुरा, पश्चिमी चंपारण में शनिवार को लू चली. 17 अप्रैल को भी लू (Heat Wave Bihar) चलने के आसार हैं. बिहार का सर्वाधिक तापमान बांका में 43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है़. बक्सर में कमोबेश इतना ही तापमान रहा.

दिल्ली में मौसम विभाग ने 18 से 20 अप्रैल तक लू की गंभीर स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 20 अप्रैल तक तापमान 41 व 42 के बीच दर्ज किया जाएगा. 21 अप्रैल से एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. इस दौरान बादल छाने और आंधी की संभावना मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त की है.

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com