सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में इंदौर शहर में दबंग 3 की शूटिंग शुरू करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है। इंदौर सलमान खान की जन्मभूमि होने के नाते यह और भी खास है क्योंकि अभिनेता ने शहर में श्दबंग 3श् के पहले शेड्यूल का आगाज कर दिया है। यह शहर न केवल सलमान का जन्मस्थल है, बल्कि एक अन्य कारण से भी खास है। सलमान के दादा अब्दुल रशीद खान दक्षिण इंदौर के मंडलेश्वर में 12 साल तक पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे। विडंबना यह है कि सलमान खान जो इस फिल्म में खुद एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं, वह उसी स्थान महेश्वर में दबंग 3 के एक गाने की शूटिंग करेंगे, जहां उनके दादा तैनात थे।
सलमान के पिता सलीम खान भी इंदौर में पैदा हुए थे, और जब वह बच्चे थे तब वे महेश्वर में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान हमेशा अपने पिता से मिलने जाते थे। सलमान तीसरी बार अपना प्रसिद्व दबंग किरदार चुलबुल पांडे निभाने के लिए तैयार हैं। सलमान ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “अरबाज और मैं अभी इंदौर पहुंचे हैं जहां हम दोनों पैदा हुए थे। इसके बाद हम मंडलेश्वर और महेश्वर में दबंग की शूटिंग के लिए जा रहे हैं, जहां हमारे दादाजी पुलिस बल में तैनात थे। अभिनेता ने दबंग यात्रा की शुरुआत करते हुए महूर्त शॉट की तस्वीर साझा की है। इसके अलावा, सलमान खान ने अपने दबंग स्टाइल में कॉलर के पीछे चश्मा लगा कर प्रशंसकों के बीच और अधिक प्रत्याशा पैदा कर दी है। फिल्मों की बात करें तो, सलमान खान जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म श्भारतश् में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे।