ब्रेकिंग:

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर बनी आग का शोला, दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

आजमगढ़। अतरौलिया स्वास्थ्य केंद्र के सामने मंगलवार को अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का शोला बन गई। कार के अंदर फंसे दो लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अग्निशमन दल के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। फैजाबाद से आजमगढ़ की ओर मंगलवार को एक कार तेज रफ्तार से जा रही थी। उक्त कार अतरौलिया क्षेत्र के बौड़ारा गांव स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के सामने हाईवे पर पहुंची थी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तभी कार के सामने एक बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने के लिए कार चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराते ही कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का शोला बन गई। कार के अंदर फंसे चालक समेत दो लोगों को देख ध्यानीपुर गांव के प्रधान शिव प्रकाश यादव ने साहस का परिचय देते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस के साथ ही अग्निशमन दल को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अतरौलिया थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने आग की भयावहता को देखते हुए मुख्य मार्ग को बंद करा दिया। कुछ ही देर बाद अग्निशमन दल के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। उक्त कार पर शहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी रामदरस पुत्र पप्पू प्रजापति व अतरौलिया क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव निवासी विष्णु सिंह पुत्र दलपत सिंह सवार थे।

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com