ब्रेकिंग:

अनाधिकृत निर्माण एवं कब्जे सील

राहुल यादव, कानपुर ।  कानपुर नगर में अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण के मानचित्र के विपरीत किये गये अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध कब्जे के विरूद्ध मंगलवार (दिनांक 14.07.2020) को अधिशासी अभियन्ता प्रवर्तन जोन -2 के नेतृत्व में आराजी संख्या 301 ग्राम कपली , कानपुर नगर पर रमेश चन्द्र वर्मा पुत्र स्व ० निक्शन लाल द्वारा लगभग 1012 वर्गफुट क्षेत्रफल पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किये जा रहे अनाधिकृत निर्माण को सील किया  । आराजी सं 0 301 पर ग्राम कपली , कानपुर नगर  मनोज के द्वारा लगभग 600 वर्गफुट क्षेत्रफल पर तथा आराजी सं 0 301 पर ग्राम कपली , कानपुर नगर  राजा अवस्थी के द्वारा लगभग 3600 वर्गफुट क्षेत्रफल पर आर 0 सी 0 सी 0 कॉलम की सहायता से भूतल की स्लैप ढाली गयी है , नोटिस दिये जाने के बावजूद कार्य गतिमान रहने के कारण परिसर को सील कर दिया गया है । वहीं, आराजी सं 0 301 पर ग्राम कपली , कानपुर नगर जितेन्द्र के द्वारा लगभग 45×50 वर्गफुट क्षेत्रफल पर अनाधिकृत निर्माण कार्य कराया जा रहा था , जिस के कारण परिसर को सील किया गया ।गौरतलब है कि कानपुर नगर में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे निर्माणों पर अथवा प्राधिकरण की भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण का प्राधिकरण का प्रवर्तन विभाग अनवरत सघन निरीक्षण कर रहा है । विशेष तौर से ऐसे निर्माण जहां कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कराया जा रहा है या जहां पर बेसमेन्ट अथवा बहुमंजिली इमारतों का प्रावधान किया गया है , वहां पर सूक्ष्मता से परीक्षण कर यदि कहीं कोई मानक के अनुरूप विचलन हो तो उसे तत्काल उ 0 प्र 0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम -1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत सील व ध्वस्तीकरण किये जाने के निर्देश हैं ।
  कार्यवाही के दौरान अधिशाषी अभियन्ता आर ० आर ० पी सिंह , अवर अभियन्ता राजीव लोचन तिवारी सहित प्राधिकरण की प्रर्वतन विभाग की टीम मय क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ उपस्थित रही । 

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com