अहमदाबाद : गुजरात में नितिन पटेल की नाराजगी की नाराजगी खबरों के बीच हार्दिक पटेल ने उनकी कांग्रेस से बातचीत का न्यौता दे डाला है. हार्दिक ने कहा कि अगर नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ बीजेपी छोड़ने के लिए तैयार हैं तो वो कांग्रेस से उनके लिए बात कर सकते हैं. हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर बीजेपी उनकी इज्जत नहीं करती है तो उन्हें तुरंत पार्टी छोड़ देना चाहिए. सूत्रों का कहना है कि गुजरात में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल मंत्रालयों के बंटवारे से खुश नहीं है. वह वित्त मंत्रालय न मिलने से नाराज हैं. गुरुवार को हुई कैबिनेट की पहली बैठक में भी आने से मना कर दिया था. बाद में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी उनको मनाने के लिए घर गए. फिर भी शाम को 5 बजे शुरू होने वाली बैठक में रात 9 बजे पहुंचे थे.
हालांकि अभी तक नितिन पटेल और गुजरात में बीजेपी के किसी भी नेता की ओर से इस मामले में बयान नहीं दिया गया है लेकिन सरकार बनने के कुछ दिन के अंदर ऐसी खबरें आने से अटकलों का बाजा गर्म है. सूत्रों की मानें तो नितिन पटेल ने ये भी कहा है कि वह आत्मसम्मान में ठेस पहुंचाए जाने की बात पर इस्तीफा भी दे सकते हैं.