ब्रेकिंग:

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का उत्पादन शुरू करने की मांग की

अशाेेेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का उत्पादन शुरू करने की मांग की है।

सपा मुखिया ने इसके लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित इंडियन डग एण्ड फार्मासिटीकल्स लि.  को फिर से शुरू करने का सुझाव दिया है।

अखिलेश ने पीएम मोदी को लिखे में अपने पत्र में कहा है कि आईडीपीएल ने जीवन रक्षक दवा उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाया है।

भारत में जब भी गंभीर रोगों का प्रकोप बढ़ा है, तब-तब आईडीपीएल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

लेकिन इन दिनों आईडीपीएल बंद चल रहा है।

अंतिम बार इस फैक्ट्री में दवा उत्पादन नवंबर 2019 में हुआ था।

आईडीपीएल में अब भी दवा उत्पादन की क्षमता है।

सार्वजनिक क्षेत्र में दवा उत्पादन में इसका लगभग पाँच दशक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ऋषिकेश में आईडीपीएल की अपनी 884 एकड़ जमीन है।

यहां 2700 आवासीय व्यवस्था है।

यह प्रतिष्ठान आवश्यकता पड़ने पर हाइड्रोऑक्सी क्लोरोक्वीन दवा का तत्काल उत्पादन करने में सक्षम है।

आज पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है। इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन एक उम्मीद बनकर उभरी है।

अनेक देशों ने भारत से इसकी डिमांड की है।

भारत में भी हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन का भारी मात्रा में प्रयोग होता है।

इसलिए मेरा सुझाव है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन उत्पादन में आईडीपीएल महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

आईडीपीएल में फिर से उत्पादन शुरु होने पर हजारों नौजवानों को रोजगार के अवसर भी मिल जाएंगे। 

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com