ब्रेकिंग:

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट’

अशाेक यादव, लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सस्ते इंटरनेट डेटा को लेकर मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ इंटरनेट डेटा से ही आम लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं किया जा सकता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सिर्फ डेटा से ही पेट नहीं भरता है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, तेल और चावल आटा आदि जैसी रोजाना जरुरी चीजों की कीमतें कम होनी चाहिए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई के मसले पर केंद्र को घेरते हुए ट्वीट किया, ‘सस्ता पेट्रोल-डीजल, गैस, दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी हो न कि केवल डेटा। क्योंकि डेटा से पेट नहीं भरता है।” उन्होंने इसी ट्वीट में सवाल भी उठाए और कहा कि जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट। विदेशों में सम्पन्न लोगों से ताली बजवाना और देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना। दोनों ही अलग-अलग बातें हैं।”

दरअसल मंगलवार को पीएम मोदी जर्मनी से डेनमार्क पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीयों को संबोधित करते हुए दावा किया कि भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी काफी तेज है। उन्होंने कहा कि भारत अब तेजी से तरक्की कर रहा है। सरकारी मशीनरी भी वही है, फाइलें भी वहीं हैं लेकिन अब देश बदल गया है। जहां जाइए वहां काम चल रहा है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com