मुंबई: रिजर्व बैंक अक्तूबर माह में अमेरिकी डॉलर का शुद्ध रूप से विक्रेता बना रहा। माह के दौरान केन्द्रीय बैंक ने हाजिर बाजार में शुद्ध रूप से 7.204 अरब अमेरिकी डॉलर की बिक्री की। रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आलोच्य माह के दौरान केन्द्रीय बैंक ने बाजार में 94.50 करोड़ डॉलर की खरीदारी की जबकि इसी दौरान 8.149 अरब डालर की बिक्री की गई। इस प्रकार अक्तूबर माह में रिजर्व बैंक ने शुद्ध रूप से 7.204 अरब डॉलर की बिक्री की है। इससे पहले सितंबर 2018 में रिजर्व बैंक ने हाजिर बाजार में 3.10 करोड़ डॉलर की शुद्ध बिक्री की। इस दौरान केन्द्रीय बैंक ने हाजिर बाजार में 1.012 अरब डॉलर की खरीदारी की जबकि 1.043 अरब डॉलर की बिकवाली की। एक साल पहले अक्तूबर में शीर्ष बैंक हाजिर बाजार में अमेरिकी मुद्रा का शुद्ध रूप से लिवाल था। इस दौरान रिजर्व बैंक ने 1.910 अरब डॉलर की खरीदारी की जबकि 1.058 अरब डॉलर की हाजिर बाजार में बिक्री की गई। रिजर्व बैंक ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि विदेशी मुद्रा बाजार में उसका हस्तक्षेप करना विनिमय दर में उतार चढ़ाव पर अंकुश लगाना है। इसके पीछे उसका रुपये की कोई खास विनिमय दर को बनाए रखना नहीं है। वित्त वर्ष 2017- 18 की यदि बात की जाये तो इस दौरान रिजर्व बैंक ने मुद्रा बाजार से 33.689 अरब डॉलर की शुद्ध खरीदारी की। बैंक ने वर्ष के दौरान हाजिर बाजार में 52.068 अरब डालर की खरीदारी की जबकि 18.379 अरब डॉलर की बिकवाली की। इसी प्रकार वर्ष 2016- 17 में रिजर्व बैंक ने 12.351 अरब डॉलर की शुद्ध खरीदारी की थी।
अक्तूबर में रिजर्व बैंक रहा डॉलर का शुद्ध विक्रेता, बेचे 7.2 अरब डॉलर
Loading...