ब्रेकिंग:

World Emoji Day: प्यार में बदल जाएगा गुस्सा, अपनी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को भेजें ये ईमोजी

World Emoji Day: इमोजी ने हमारी भावनाओं के संप्रेषण को ही बदल दिया है। इमोजी के जरिए हम अपने गुस्से, प्यार और लगाव को बेहद आसानी से व्यक्त कर देते हैं। अपने ज्यादा लिखने और कहने की जरूरत नहीं होती, एक इमोजी हमारी पूरी संवेदनाओं को व्यक्त कर देता है। स्मार्टफोन ने इमोजी के जरिए भावनाओं के संप्रेषण को और आसान बना दिया है। तरह-तरह के इमोजी के जरिए हम अपनी व्यस्तता से लेकर हंसी, खुशी और उदासी हर चीज को व्यक्त कर सकते हैं।

अगर आपकी गर्लफ्रेंड या प्रेमिका नाराज है तो आप इमोजी के जरिए उसे आसानी से मना सकते हैं। आप अपनी गर्लफ्रेंड को क्लासिक स्माइल्स भेज सकते हैं। ये इमोजी इस बात को बेहद मजबूती से व्यक्त करते हैं कि आप अपनी प्रेमिका को याद कर रहे हैं। सुबह उठते ही आप इस तरह के इमोजी को अपनी प्रेमिका और गर्लफ्रेंड को भेज सकते हैं।  अगर आप रोमांटिक मूड में हैं तो अपनी गर्लफ्रेंड को विंकी फेस वाले इमोजी भेज सकते हैं। आपको लंबा चौड़ा मैसेज लिखने की जरूरत नहीं है। आप अपने रोमांटिक भावनाओं को विंकी फेस इमोजी के जरिए आसानी से व्यक्त कर सकते हैं।

ये ईमोजी आपकी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे। आप अपनी गर्लफ्रेंड को याद कर रहे हैं तो हर्ट आईज इमोजी भेज सकते हैं। ये ईमोजी बेहद प्यारे होते हैं और एकदम से हमारी भावनाओं को एक-दूसरे से जोड़ देते हैं। इन इमोजी के जरिए आपकी रूठी हुई गर्लफ्रेंड मान जाएगी और उसका गुस्सा, प्यार में बदल जाएगा। आप अपनी गर्लफ्रेंड को किसी फेस वाले इमोजी भेज सकते हैं। इन इमोजी से आपकी प्रेमिका खुश हो जाएगी। इस तरह आप तरह-तरह के इमोजी के जरिए अपनी गर्लफ्रेंड को मना सकते हैं।

दरअसल, हम आज जिन इमोजी के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं और इसे सेलिब्रेट करने के लिए वर्ल्ड इमोजी डे मनाते हैं, इसकी शुरुआत सबसे पहले जेरेमी बर्ग ने की थी। साल 2014 से ही हर साल वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जा रहा है। जेरेमी बर्ग इमोजीपीडिया के क्रिएटर भी हैं। 17 जुलाई को आईफोन पर इमोजी कैलेंडर नजर आने के बाद इस दिन की शुरुआत हुई। इमोजीपीडिया के मुताबिक, 17 जुलाई साल 2002 को एप्पल ने अपने कैलेंडर एप के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया था। इसे आईकैल कहते हैं।

Loading...

Check Also

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com