ब्रेकिंग:

World Cup 2019: भारत की दो लगातार जीतों ने पाक को किया परेशान, सरफराज अहमद ने दिया यह विवादित बयान

ऐसा लगता है कि इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड कप में भारत की दो लगातार जीतों ने पाकिस्तान को परेशान कर दिया है. कम से कम उसके कप्तान सरफराज अहमद की बातों से तो ऐसा ही लगता है. सर्फराज ने ऐसा बयान दिया है, जो बहुत ही हैरान कर देने वाला है. और उन्होंने एक तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी, #ICC) पर अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगा दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सर्फराज अहमद के इस बयान पर आईसीसी क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करती है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि नॉटिंघम में पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में विंडीज के हाथों सात विकेट से हार मिली थी. इसके बाद पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में जबर्दस्त बापसी करते हुए दावेदार इंग्लैंड को हराकर सभी को हैरान कर दिया, तो 7 जून को श्रीलंका के खिलाफ उसका मैच बारिश से धुल गया.इसी बीच टीम विराट ने कंगारुओँ को पटखनी देते हुए बता दिया कि वे सिर्फ कागज पर ही नहीं, बल्कि मैदान पर भी प्रबल दावेदारों में से एक हैं. पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया से टांटन में अपना चौथा मैच खेल रही है, लेकिन मैच से पहले ही दिन कप्तान सरफराज नवाज का पिच को लेकर बड़बड़ाना शुरू हो गया था. और उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकारों से टांटन की पिच को लेकर खुले तौर पर नाराजगी जाहिर की. सर्फराज ने पिच की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह पिच पाकिस्तान के अनुकूल नहीं है. चलो यहां तक तो सर्फराज की बात ठीक थी, लेकिन उन्होंने मामले में भारत को खींच कर एक नया विवाद पैदा कर दिया है. पाकिस्तान के जंग अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार सरफराज ने इस बात पर भी नाखुशी जाहिर की कि भारत को हमेशा की बैटिंग के अनूकूल पिचें मिलती हैं और ये इनके स्पिनरों को भी खासा मदद पहुंचाती हैं.

सरफराज इस बात से आश्चर्य में हैं कि ऐसा क्यों होता है कि भारत को हमेशा ही बैटिंग और स्पिनर फ्रेंडली पिचें मिलती हैं. यह क्या सरफराज भाई! क्या आप यह कह रहे हैं कि आईसीसी जानबूझकर भारत के लिए ऐसी पिचें तैयार करता है. क्या आईसीसी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम करता है. कुल मिलाकर यह मसला तो ईर्ष्या का है. सरफराज भाई बात ऐसी है कि यह सारा मामला अपनी-अपनी किस्मत का है. अगर भारत के हिस्से में बढ़िया पिचें आ रही हैं, तो यह विराट कि किस्मत है. और अगर आपको तेज व उछाल भरी पिच मिल रही हैं, तो यह आपकी किस्मत. बहरहाल, सरफराज की यह बात पूरी तरह से विवादित है. अब नजरें इस बात पर हैं कि आईसीसी पाक कप्तान के बयान पर क्या संज्ञान लेती है.

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com