वर्ल्ड कप 2019 में भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान (AUS vs PAK) से भिड़ने जा रही है. मैच से पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को लेकर कहा कि वह स्टार्क का सामना करने लिए तैयार है. इमाम ने यह भी कहा कि स्टार्क कोई खतरा नहीं है. मैं उनका सामने करने के लिए उत्साहित हूँ. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड के टांटन के काउंटी ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान के महान क्रिकेटर इंजमाम-उल-हल के 23 वर्षीय भतीजे इमाम-उल-हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रहे मैच से पहले कहा, ‘इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड का सामना करने से उन्हें जो आत्मविश्वास मिला था, उससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हमले को रोकने में मदद मिलेगी.’ इसके साथ इमाम ने कहा, ‘स्टार्क कोई खतरा नहीं है. वास्तव में मैं उनका सामना करने की संभावना से उत्साहित हूं. आर्चर और वुड के बारे में कितना कुछ कहा गया था, लेकिन हमने आत्मविश्वास के साथ उनका सामना किया.’ नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में इमाम ने 82 रनों की ओपनिंग पारी में इमाम ने 44 रन बनाए थें. पाकिस्तान ने यह मैच 14 रनों से जीता था. इस मैच में उसने आठ विकेट पर 348 रन बनाए थें,
जो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. हालांकि इससे पहले वर्ल्ड कप का अपना शुरुआती मैच पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज से सात विकेट से हार गई थी. इमाम ने कहा, ‘आप नहीं कह सकते कि कोई गेंदबाज आपको धमकी दे रहा है. मैं गेंदबाजों की ताकत के बजाय अपनी ताकत के अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं. मैं ऐसा नहीं सोचता, क्योंकि वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के लिए आपको शीर्ष टीमों को हराना होगा.’ श्रीलंका के खिलाफ 2017 में अपने वनडे डेब्यू पर शतक जड़ने वाले इमाम ने वर्ल्ड कप से पहले दोनों देशों के बीच हुई सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 151 रन बनाए थे.