लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर रविवार को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए मेजबान इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। इंग्लैंड सेमीफाइनल में शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर 1992 के बाद फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है। इंग्लिश टीम की पूरी कोशिश होगी अपने घर में वो ट्रॉफी को अपने नाम करे। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में इंग्लैंड के ये पांच खिलाड़ी अगर चल गए तो इंग्लैंड पहली बार विश्व विजेता बन जाएगा । आइए देखते हैं कौन हैं वो पांच इंग्लिश खिलाड़ी। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में हैं। बेयरस्टो ने अब तक खेले 10 मैचों में कुल 496 रन बनाए हैं।
वह शुरू से ही विपक्षी गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करते हैं। बेयरस्टो तेज गेंदबाजी के खिलाफ सहज होकर खेलते हैं और छोटे स्कोर को बड़े में बेहतरीन तरीके से तब्दील करते हैं। जो रूट इंग्लैंड की बल्लेबाजी की जान हैं। वह मुश्किल परिस्थितियों में पारी को संभालकर रन बटोरते हैं। इस विश्व कप में रूट शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रूट ने अब तक 549 रन बनाए हैं। खासकर दबाव की स्थिति में रूट का खेल और निखर कर बाहर आता है। रूट ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है और वह रन बनाने के मामले में इस टूर्नामेंट की सूची में चौथे नंबर हैं। इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन मध्यक्रम के ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कब किस गेंदबाज की बखिया उधेड़ दे कोई नहीं जानता।
मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में 17 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बना डाला था। मॉर्गन की खासियत है कि वह स्पिन अच्छा खेलते हैं। इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खेल के हर क्षेत्र में प्रभावशाली हैं। बल्ले से वह शानदार खेल दिखा रहे हैं। स्टोक गेंदबाजी भी बेहतरीन कर रहे हैं। वह मध्य के ओवरों में विकेट भी निकाल रहे हैं। स्टोक्स ने सात विकेट चटकाने के साथ 381 रन भी बनाए हैं। जोफ्रा आर्चर इस विश्व कप के सबसे अनोखे खिलाड़ी हैं। वह अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरस रहे हैं। विश्व कप में वह अब तक 19 विकेट चटका चुके हैं। उनकी सीटी बजाती बाउंसर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकती है। आर्चर तेजी से रन बनाने में भी माहिर हैं।