ब्रेकिंग:

World Cup 2019: मुकाबले तक फिट हो जाएंगे केदार जाधव, टीम के साथ ही जाएंगे इंग्लैंड

यह सही है कि भारतीय चयन समिति केदार जाधव की चोट को लेकर चिंतित है. और यह भी सही है कि केदार जाधव इंग्लैंड में होने जा रहे वर्ल्ड कप में 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले तक ही फिट हो जाएंगे, लेकिन अब करीब-करीब यह भी साफ हो चला है कि केदार निर्धारित तारीख पर ही टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे. ध्यान दिला दें कि भारतीय टीम मूल कार्यक्रम के अनुसार वर्ल्ड कप अभियान के लिए 22 मई को इंग्लैंड के रिलए रवाना होगी.

केदार के टीम के साथ रवानगी पर शुक्रवार तक संदेह के बादल मंडरा रहे थे. और यह साफ नहीं था कि बीसीसीआई उनकी बाबत क्या फैसला लेने जा रहा है. कारण यह था कि टीम की इंग्लैंड रवानगी क्या, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेले जाने वाले पहले मैच तक जाधव का चोट से उबरना मुश्किल है. लेकिन अच्छी बात यह है कि बीसीसीआई को टीम मैनेजमेंट जाधव को पूरी तरह से सहयोग व समर्थन दे रहा है. अच्छी बात यह है कि पिछले दो दिन में उनके कंधे की चोट में सुधार होता दिखाई पड़ा है.

बीसीसीआई ने जाधव की चोट के उपचार व सुधार के मद्देनजर ही फिजियो पैट्रिक फैरहर्ट को ऑस्ट्रेलिया से तय कार्यक्रम से पहले ही जाधव के साथ जुड़ने का निर्देश दिया था. फैरहर्ट 6 मई से ही जाधव के साथ काम कर रहे हैं और उन्होंने उनकी चोट को लेकर डॉक्टर व विशेषज्ञों के साथ बात की है. लेकिन एक बात साफ है कि केदार जाधव 25 और 28 मई को खेले जाने वाले दोनों प्रैक्टिस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. मतलब यह कि वह जब भी वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलेंगे, तो उन्हें बिना मैच अभ्यास के ही मैदान पर उतरना पड़ेगा. और यह इस खिलाड़ी के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्थिति होगी.

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com