
पोचेफ्स्ट्रूम। भारतीय जूनियर महिला टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने दूसरे पूल डी मैच में जर्मनी को रविवार को 2-1 से पराजित कर जूनियर महिला विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
भारत ने रविवार को वेल्स को 5-1 से रौंदा था। जर्मनी के खिलाफ मुकाबले में गोलकीपर बीचु देवी खरीबम का प्रदर्शन शानदार रहा। जबकि लालरें सियामि (2) और मुमताज़ खान (25) ने भारत की जीत में एक-एक गोल दागा।
जर्मनी ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 10-0 से हराया था लेकिन इस मुकाबले में उसके बनाये मौकों को भारतीय गोलकीपर ने रोक लिया। बीचु देवी ने जर्मनी को 22वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर भी गोल करने से रोका था