ब्रेकिंग:

WI vs IND: विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगाए शतक, इस शॉट के फैन हुए दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज के दोनों मैचों में शतक लगाए. कोहली के शतक के दम पर भारत ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम की. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. तीसरे मैच की पारी के दौरान कोहली ने कई शानदार शॉट खेले. इनमें वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर के द्वारा फेंके गए 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मारा गया शॉट भी था जो सीधे चौके के लिए गया. कोहली के इस शॉट ने लगभग सभी को हैरत में डाल दिया. कमेंट्री बॉक्स में मौजूद वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने कोहली के शॉट की तारीफ करते हुए कहा, ‘उसकी बॉडी लैंग्वेज को देखो… ओह. जब मैं खेल रहा था तो मुझे ऐसा शॉट मारकर खुशी होती.’ जेसन होल्डर की गेंद पर शॉट मारने के लिए कोहली ने खुद को थोड़ा झुकाया और अपने सीने को घुटने के करीब लाते हुए गेंद को कवल फील्डर के ऊपर से मारा. कोहली ने इस मैच में शतक लगाया था.

इससे पहले मैच में भी उन्होंने शतक लगाया था और इस तरह एक दशक में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इसके साथ ही वह दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक लगाने के रिकॉर्ड के और करीब पहुंच गए हैं. सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने में कोहली को केवल छह शतक की दरकार है. भारत ने इस मैच को डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर जीता था. इससे पहले टी20 सीरीज के दो मैच अमेरिका में खेलकर वेस्डइंडीज पहुंचने पर विराट कोहली ने रिचर्ड्स से मुलाकात की थी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर रिचर्ड्स के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘सबसे बड़े बॉस के साथ.’ इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज इयान बिशप ने लिखा था कि रिचर्ड्स को कोहली के इस ट्वीट के बारे में जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने कोहली के ट्वीट के बारे में रिचर्ड्स को बताया तो वह इससे अनजान लगे. फिर उन्होंने कहा कि कोहली जैसे महान बल्लेबाज के साथ उनका फोटो होना एक सम्मान की बात है.

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com