ब्रेकिंग:

WI vs BAN Ist ODI: वेस्टइंडीज को बांग्लादेश ने 5 विकेट से रौंदा, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

रविवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज के 196 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 89 गेंद शेष रहते 35.1 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने अपने 200वें वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रन देकर तीन विकेट लिए। मुर्तजा के अलावा उनके साथी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने भी 35 रन देकर तीन विकेट लिए। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने 70 गेंदों पर नाबाद 55 रन, लिटन दास ने 57 गेंदों पर 41 रन और सीनियर बल्लेबाज शकीब अल हसन ने 26 गेंदों में 30 रन बनाए। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए जबकि रोस्टन चेस 32, किमो पॉल 36 और मार्लोन सेमुएल्स ने 25 रन बनाए।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, लिटन दास, इमरूल कायेस, सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन
वेस्टइंडीज: किरेन पॉवेल, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, मार्लन सैमुअल्स, शिमोन हेटमीर, रोस्टन चेस, रोवमन पॉवेल (कप्तान), देवेंद्र बिशू, केमो पॉल, केमर रोच, ओशैन थॉमस

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com