ब्रेकिंग:

WhatsApp: म्यूट वीडियो से लेकर डेस्कटॉप वीडियो और वॉइस कॉलिंग तक, ये हैं इस साल आए बेस्ट फीचर

इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने इस साल भी कई धांसू फीचर को इंट्रोड्यूस किया है। इस साल लॉन्च हुए कुछ खास फीचर्स की लिस्ट में न्यू आर्काइव, वॉइस मेसेज की प्लेबैक स्पीड को बढ़ाना, म्यूट वीडियो और डेस्कटॉप ऐप से वॉइस और वीडियो कॉलिंग का नाम सबसे ऊपर आता है। यहां हम आपको इन्हीं फीचर के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपनी वॉट्सऐप चैटिंग का मजा दोगुना कर सकें।

वॉट्सऐप में अगर आप किसी को ब्लॉक किए बिना उनके मेसेज और नोटिफिकेशन्स को छिपाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बड़े काम का फीचर है। इस फीचर की मदद से आप अनचाहे कॉन्टैक्ट के चैट को हमेशा के लिए हाइड कर सकते हैं। यह आर्काइव की तरह की काम करता है। मौजूदा आर्काइव में किसी चैट को शिफ्ट करने के बाद वह तब तक मेन चैट लिस्ट में ऊपर नहीं आता, जब तक उसमें कोई नया मेसेज न आए। वहीं, अब कंपनी के न्यू आर्काइव फीचर की मदद से यूजर चैट को पर्मानेंटली आर्काइव कर सकते हैं और नए मेसेज आने पर भी यह मेन चैट लिस्ट में नहीं दिखेगा। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा वर्जन के लिए रोलआउट कर रही है और जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

वॉट्सऐप का यह लेटेस्ट फीचर है। इसकी मदद से आप रिसीव किए गए वॉट्सऐप वॉइस मेसेज की स्पीड को अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं। कंपनी वॉइस मेसेज की स्पीड सेट करने के लिए तीन ऑप्शन- 1x, 1.5x या 2x दे रही है। स्पीड सेट करने का टॉगल वॉइस मेसेज के सीकबार की दाईं तरफ दिखेगा। इस टॉगल को टैप करके वॉइस मेसेज की स्पीड को बदला जा सकता है। यह फीचर ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS के लिए भी रोलआउट किया जा रहा है। 

इस फीचर का यूजर्स को काफी इंतजार था। इस फीचर की मदद से यूजर शेयर किए जाने वाले वीडियो को सेंड करने से पहले म्यूट कर सकते हैं। यह फीचर फिलहाल वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन में उपलब्ध है। वीडियो को म्यूट करने के लिए कॉन्टैक्ट की चैट में जाकर फोन की गैलेरी से उस वीडियो को सिलेक्ट करें जिसे आप सेंड करना चाहते हैं। वीडियो सिलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर बाईं तरफ स्पीकर का छोटा सा आइकन दिखेगा। इस स्पीकर आइकन पर टैप करने के बाद वीडियो म्यूट हो जाएगा। 

वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। पिछले साल तक यूजर केवल मोबाइल ऐप से ही वीडियो और वॉइस कॉलिंग कर सकते थे, लेकिन अब यह फीचर कंप्यूटर के लिए भी आ गया है। लैपटॉप या डेस्कटॉप के वीडियो और वॉइस कॉलिंग का लुत्फ उठाने के लिए आपको वॉट्सऐप के डेस्कटॉप ऐप को इंस्टॉल करना होगा। अभी कंपनी केवल सिंगल चैट के लिए इस फीचर को ऑफर कर रही है। आने वाले कुछ महीनों में इसे ग्रुप चैट के लिए भी लॉन्च किया जा सकता है। 

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com