आईसीसी वर्ल्ड कप के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान केन विलियमसन की शतकीय पारी की मदद से वेस्टइंडीज की टीम को 5 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शनिवार को खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के 29वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवर में 291 रन बनाए. इसके बाद 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 10 विकेट खोकर 286 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज की टीम 49 ओवरों में 286 रन पर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट ने शतक जड़ा तो वहीं क्रिस गेल ने 87 रन बनाए.
ब्रैथवेट के शतक के वाबजूद भी वेस्टइंडीज की टीम जीत हासिल करने में सफल नहीं हुई. वहीं जीत के साथ न्यूजीलैंड अंकतालिका में टॉप पर काबिज है. वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने 4 विकेट और ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट ने 2 विकेट झटके. जबकि न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट और ट्रेंट बोल्ट-लौकी फर्गुसन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मैन ऑफ द मैच बने. न्यूजीलैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शनिवार को खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के 29वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवर में 291 रन बनाए. इसके बाद 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 10 विकेट खोकर 286 रन ही बना पाई.