ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश के कृषकों को आगामी सप्ताह हेतु मौसम आधारित कृषि परामर्श

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : क्रॉप वेदर वॉच गु्रप की वर्ष 2024-26 की द्वितीय बैठक डा. संजीव कुमार, उपमहानिदेशक, उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद की अध्यक्षता में गुरुवार 17 अप्रैल, 2025 को परिषद के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश में मौसम के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में किसानों को अगले दो सप्ताह हेतु कृषि प्रबन्धन के लिए निम्नलिखित सुझाव दिये गये।
आगामी सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान (17-24 अप्रैल, 2025)
भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह के आरंभिक चरण में 20 अप्रैल तक के प्रदेश में कहीं-कहीं मेघगर्जन, वज्रपात व तेज झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की वर्षा व ओलावृष्टि होने की संभावना है।
प्रदेश के भाभर तराई क्षेत्र के अधिकांश भाग तथा पश्चिमी मैदानी एवं मध्य पश्चिमी मैदानी क्षेत्र के उत्तरी भाग में औसत साप्ताहिक अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस दक्षिणी-पश्चिमी अर्द्धशुष्क मैदानी एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के अधिकांश भाग में औसत साप्ताहिक अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस जबकि प्रदेश के अन्य कृषि जलवायु अंचलों में यह 37 से 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
प्रदेश में 20 अप्रैल के बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि जारी रहने से आने वाले दिनों में कहीं-कहीं लू की परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती है जिसके लिये नियमित दैनिक मौसम पूर्वानुमान देखते रहे।

आगामी द्वितीय सप्ताह के मौसम का दृष्टिकोण (25 अप्रैल-01 मई, 2025)
इस सप्ताह के अंतिम चरण में प्रदेश के उत्तर पूर्वी मैदानी क्षेत्र व उसके आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
आम में गुम्मा व्याधि से ग्रसित बौर को निकाल कर जला दें।
आम एवं अमरूद में फलमक्खी से बचाव हेतु मिथाइल यूजिनाल एवं क्यू ल्योर ट्रैप 8-10 ट्रैप प्रति हे0 लगाये तथा नीम एक्सट्रैक्ट 5ः प्रति लीटर पानी में घोलकर 10-15 दिन के अन्तराल पर छिड़काव करें।

Loading...

Check Also

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बोर्ड ने 7,500 करोड़ रुपए की फंडरेजिंग को दी मंजूरी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की गुरुवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com