भारत के दूरसंचार बाजार में लगभग एक साल से रिचार्ज पैक्स को लेकर जंग चल रही हैं, जिसमें सभी दूरसंचार कंपनियां अपने सबसे किफायती डेटा पैक्स को पेश कर रही हैं। वहीं, वोडाफोन (Vodafone) भी यूजर्स को अपनी साथ जोड़ने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स के साथ प्री-पेड प्लान को रोल आउट कर रही हैं और अपने पुराने डेटा प्लान्स को अपडेट भी कर रही हैं। अब वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 229 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है और यह माना जा रहा है कि कंपनी इस प्लान से दिग्गज दूरसंचार कंपनी जियो को कड़ी चुनौती दे सकती है। चलिए जानते है वोडाफोन के 229 रुपए के डेटा प्लान के बारे में…
वोडाफोन का 229 रुपए वाला प्लान
रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार कंपनी वोडाफोन अपने यूजर्स को 229 रुपए के प्री-पेड प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल, एसटीडी के साथ अंतरराष्ट्रीय रोमिंग की सुविधा दे रही है। इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा भी देगी और इस वोडाफोन के इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। दूसरी ओर कंपनी यूजर्स को 100 एसएमएस रोजाना देगी।
इन सेवा का उठा सकते हैं लुफ्त
वोडाफोन अपने यूजर्स को 229 रुपए के डेटा प्लान के साथ वोडाफोन प्ले ऐप का मुफ्त में एक्सिस दे रही है, जिससे यूजर्स आसानी से इस ऐप पर लाइव टीवी और प्रीमियम कंटेंट दे सकेंगे। आपको बता दें कि वोडाफोन ने इससे पहले 255 रुपए का डेटा प्लान पेश किया था और अब कंपनी ने 255 रुपए वाले प्लान को 229 रुपए के प्लान से चेंज कर दिया है। बता दें कि दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 16 रुपए का डेटा प्लान पेश किया था, जिसको फिल्मी प्लान का नाम दिया गया था। वहीं, कंपनी ने खास तौर पर यह प्लान उन लोगों के लिए रोल आउट किया था, जो फिल्में और वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं। कंपनी 16 रुपए के प्लान के तहत यूजर्स को 1 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान में कॉल समेत एसमएमएस नहीं दे रही है।