देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी Vodafone ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 119 रुपए है। वोडाफोन के 119 रुपए वाले प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल के साथ फ्री डेटा मिलेगा। वहीं, वोडाफोन के 119 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। लेकिन इस प्लान में ग्राहकों को एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। वोडाफोन ने इस प्लान को खास उन ग्राहकों के लिए पेश किया है, जो डेटा के साथ कॉलिंग की सुविधा का ज्यादा उपयोग करते हैं।
Vodafone का 119 रुपए का डेटा प्लान
वोडाफोन अपने ग्राहकों को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रहा है साथ ही रोजाना 1 जीबी डेटा भी उपलब्ध करवा रहा है। वहीं, वोडाफोन के इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन अपने इस प्लान को सिर्फ कुछ ही चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध करवा रहा है। इस कड़ी में वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए एक और डेटा प्लान पेश किया है। वोडाफोन ने 169 रुपए के डेटा प्लान को पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ अनलिमिटेड कॉल समेत फ्री डेटा दिया जाएगा।
वहीं, इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। बता दें कि वोडाफोन ने इससे पहले 1,699 रुपए का लॉन्ग टर्म प्लान पेश किया था। इस प्लान के तहत ग्राहकों को बिना किसी एफयूपी के तहत अनलिमिटेड कॉल के साथ लोकल समेत नैशनल कॉल की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को प्रतिदिन 250 मिनट दे रही है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 100 एसएमएस के साथ 1 जीबी डेटा दे रही है। वहीं, इस प्लान की वैधता 365 दिन यानी एक साल की है।