ऐसा लग रहा है कि लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है. कंपनियां शायद इसलिए ऐसा कर रही हैं ताकि लंबे समय तक ग्राहकों को अपने साथ रख सके. हाल ही में हमने देखा कि कई कंपनियां अपने 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स को पेश कर रही हैं. ऐसे प्लान्स की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. अब की बार वोडाफोन ने अपना नया 1,999 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. सबसे पहले आपको बता दें वोडाफोन का ये नया 1,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान फिलहाल केवल केरल सर्किल के लिए ही उतारा गया है. साथ ही कंपनी ने बाकी सर्किलों में भी इस प्लान की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. केरल में इस प्लान को ओपन रखा गया है,
यानी केरल सर्किल का कोई भी ग्राहक इस प्लान का लाभ ले सकता है. चूंकि ये प्लान यहां ओपन सर्किल है इसलिए उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे देशभर के लिए उतार सकती है. 1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो इसमें कंपनी अनलिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉलिंग दे रही है. जहां तक डेटा की बात है तो ग्राहकों को इस प्लान में रोज 1.5GB 2G/3G/4G डेटा मिलेगा. कॉलिंग और डेटा के अलावा ग्राहकों को रोज 100 SMS भी इस प्लान के तहत दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की होगी. यानी आप इस प्लान को लेकर एक साल के लिए फुर्सत हो सकते हैं.
वोडाफोन 1,999 रुपये VS जियो 1,699 रुपये
रिलायंस जियो ने ही देश में किफायती ईयरली प्लान्स पेश करने का ट्रेंड शुरू किया था. पिछले साल कंपनी ने 1,699 ईयरली प्लान पेश किया था. ऐसा ही प्लान बाद में BSNL ने उतारा था. इसके बाद वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल का भी नाम इस लिस्ट में जुड़ गया और इन कंपनियों ने भी 1,699 रुपये के प्रीपेड प्लान्स उतारने शुरू कर दिए. जियो के 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 100 SMS दिया जाता है. वोडफोन भी अपने प्लान में इसी तरह के फायदे दे रहा है. लेकिन कंपनी इसके लिए 300 रुपये ज्यादा ले रही है और ये वोडाफोन का प्लान भी अभी केवल केरल में है. ऐसे में जियो के प्लान को ही बेहतर समझा जा सकता है.