Vivo ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo U10 लॉन्च कर दिया है। Vivo U10 की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में 24 सितंबर की दोपहर को हुई। Vivo U10 में कंपनी ने तीन रियर कैमरे दिए हैं। इसके अलावा इस फोन में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी भी दी गई है।
Vivo U10 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.35 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Vivo U10 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, वीवो मल्टी-टर्बो जैसे मोड्स दिए गए हैं। इस फोन में 3/4GB रैम और 32/64GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।Vivo U10 का कैमरा
कंपनी ने बजट स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे की तलाश करने वालों की मांग को पूरा करते हुए तीन रियर कैमरे दिए हैं जिनमें एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड एंगल, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Vivo U10 की बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोन में कंपनी ने 5000एमएएच की दमदार बैटरी दी है जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस फोन में डार्क मोड, फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 4जी एलटीई जैसे फीचर्स हैं।
Vivo U10 की कीमत और ऑफर्स
इस फोन की शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है। इस कीमत में आपको Vivo U10 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,990 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,990 रुपये है। फोन की बिक्री 29 सितंबर से अमेजन और वीवो के ऑनलाइन स्टोर से होगी। Vivo U10 के साथ जियो की ओर से 6,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है।
Vivo ने भारत में लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 8,990 रुपये
Loading...