अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में आज होने वाली UPTET की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते पोस्टपोंड कर दी गई है। प्रयागराज परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने एग्जाम निरस्त करने की जानकारी दी है। जिले के 25 केंद्रों पर UPTET की परीक्षा शुरू हुई थी। लेकिन कुछ समय के बाद ही तमाम परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र जमा कर परीक्षार्थियों को वापस कर दिया गया। एग्जाम निरस्त हो जाने की वजह से तमाम उन-उन अभ्यार्थियों को झटका लगा है जिन्होंने पिछले कई महीनों महीनों से मेहनत कर तैयारियां की थी।
बताया जा रहा है कि व्हाट्सऐप पर पेपर लीक किया गया था। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा में व्हाट्सएप ग्रुप पर एग्जाम का पेपर वायरल हुआ था, जिसके बाद परीक्षा को रद्द करना पड़ा है।
UP TET परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में मेरठ एसटीएफ ने शामली से 3 और मेरठ से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। शामली जिले से गिरफ्तार लोगों की पहचान मनीष उर्फ मोनू, रवि पुत्र विनोद, धर्मेंद्र पुत्र कुंवरपाल के रूप में हुई है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शामली में पकड़े गए तीन आरोपियों पर पेपर खरीदकर अभ्यर्थियों को बेचने का आरोप है।
यूपी टीईटी का पेपर लीक की खबर के बाद STF ने प्रदेश भर में छापेमारी की। इस दौरान लखनऊ से 4, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1 और प्रयागराज से 13 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
बता दें, इस परीक्षा में करीब 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। बताया जा रहा है कि अब एक महीने के बाद ये परीक्षा नए सिरे से, फिर से आयोजित की जाएगी। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पहले पेपर की आधी परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों से कॉपी जमा कराई जा रही है। मुख्य सचिव दीपक कुमार के आदेश के बाद परीक्षा रद्द की गई।