ब्रेकिंग:

UPSC ने सिविल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन किया जारी, जानिए कैसे करें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन (UPSC CSE Notification 2019) जारी कर दिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यह नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही सिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सिविल सर्विसेज परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में आयु सीमा, आवेदन करने की आखिरी तारीख आदि की जानकारी दे दी है. इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च 2019 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए दो आवेदन फॉर्म भरने होंगे. इसमें पहले आवेदन फॉर्म में बेसिक जानकारी देनी होगी और उसके बाद दूसरे फॉर्म में पेमेंट करना होगा और एग्जाम सेंटर, फोटो अपलोड, आईडी प्रूफ अपलोड करने का कार्य होगा. वहीं परीक्षा के कुछ दिन पहले परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे.कौन-कौनसे दस्तावेज की होगी आवश्यकता?
– उम्र सर्टिफिकेट
– शिक्षा संबंधी दस्तावेज
– जाति संबंधी प्रमाण पत्र
– दिव्यांगता संबंधी प्रमाण पत्र
योग्यता
– आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को भारतीय होना आवश्यक है.
– साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 32 साल के बीच होनी आवश्यक है.
– वहीं एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अपर एज लिमिट में 5 साल की छूट दी गई है.
– ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है.
बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा तीन भागों में आयोजित होती है, जिसमें सबसे पहले प्री, मेन और फिर इंटरव्यू होता है. तीनों चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों का फाइनल चयन होता है. उम्मीदवारों की रैंक के आधार पर ही IAS, IPS, IFS, IRS पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है.

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com