ब्रेकिंग:

UPPSC : यूपी में RO व ARO की एक भर्ती तीन तो दूसरी ढाई साल से है अटकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) की एक नहीं, दो भर्तियां फंसी हुई हैं। इनमें 1170 पदों पर चयन अटका हुआ है।

एक भर्ती तीन साल पहले शुरू हुई थी तो दूसरी को शुरू हुए ढाई साल से अधिक हो चुके हैं। खास बात यह है कि आरओ और एआरओ के इन 1170 पदों में उत्तर प्रदेश सचिवालय के साथ ही लोक सेवा आयोग के रिक्त पद भी शामिल हैं।

361 पदों के लिए आरओ-एआरओ 2016 की प्रारंभिक परीक्षा 27 नवंबर 2016 को हुई थी, जिसमें 203261 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। लखनऊ के एक सेंटर से परीक्षा पूर्व पेपर वाट्सएप पर आउट होने की आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद सीबीसीआईडी जांच हुई। जांच में कोई नतीजा नहीं निकला।

तीन साल के बाद बीते 14 जनवरी 2020 को आयोग ने इस भर्ती में वही निर्णय लिया, जिसकी मांग इस भर्ती में शामिल अभ्यर्थी दो साल पहले से करते चले आ रहे थे। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर तीन मई को फिर से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

जाहिर है कि इस भर्ती के पूरा होने में अभी काफी वक्त लगेगा क्योंकि प्री का परिणाम घोषित होने के बाद मेंस होगा फिर टाइप टेस्ट करवाया जाएगा उसके बाद अंतिम परिणाम घोषित हो सकेगा। दुखद यह है कि इस चक्कर में परेशान वे बेरोजगार हो रहे हैं, जो पढ़ाई पूरी करने के बाद एक सरकारी नौकरी की आस लिए तमाम कष्ट को सहते हुए तैयारी कर रहे हैं।

अब बात करते हैं आरओ-एआरओ 2017 की। इसमें 809 पद हैं। प्री परीक्षा 8 अप्रैल 2018 को हुई थी। जिसमें 339632 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। आठ माह के बाद 14 दिसंबर 2018 को आयोग ने प्री का परिणाम घोषित कर 15342 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया।

मुख्य परीक्षा 17 से 20 फरवरी 2019 तक हुई, जिसमें 10682 परीक्षार्थी शामिल हुए। मुख्य परीक्षा के 11 माह बाद बीते 18 जनवरी 2020 को टाइप टेस्ट करवाया गया तो अभ्यर्थियों में जल्द नौकरी मिलने की आश जगी। उन्हें भरोसा था कि जनवरी के अंत या फरवरी के पहले सप्ताह तक अंतिम परिणाम घोषित हो जाएगा।

आरओ-एआरओ 2016
कुल पद – 361

प्रारंभिक परीक्षा 27 नवंबर 2016
शामिल हुए परीक्षार्थी  203261
प्री परीक्षा निरस्त 14 जनवरी 2020
प्री परीक्षा होगी 3 मई 2020

आरओ-एआरओ 2017
कुल पद 809

प्रारंभिक परीक्षा 8 अप्रैल 2018
शामिल हुए परीक्षार्थी 339632
प्री का परिणाम 14 दिसंबर 2018
मुख्य परीक्षा 17 से 20 फरवरी 2019
मुख्य परीक्षा में शामिल हुए 10682
टाइप टेस्ट 18 जनवरी 2020

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com