लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को ऑटो-रिक्शा चालक को पीटने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैंजूता पहने हुए कॉन्स्टेबल ने रिक्शा चालक को पैरों से रौंदा और बाल खींचते हुए पिटाई की. कॉस्टेबल का नाम आनंद प्रताप सिंह है जो मडियांव पुलिस स्टेशन में तैनात था.कई लोगों ने ट्विटर पर यूपी पुलिस को टैग करते हुए वीडियो शेयर किया था और पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास एक ऑटो ने एक रिक्शे में टक्कर मार दी. इसकी वजह से रिक्शे में बैठी महिला और उनकी बेटी गिर पड़ी. बाद में वहां पुलिस पहुंची और ऑटो चालक को पीटने लगी. इस मामले में आरोपी कॉन्सटेबल आनंद प्रताप पर एफआईआर दर्ज की गई है. सब इंस्पेक्टर अशोक मिश्र को निलंबित किया गया है और इंस्पेक्टर तेज प्रताप को हटा दिया गया है. कॉन्स्टेबल ने रिक्शा चालक को पैरों से रौंदा और बाल खींचते हुए पिटाई की. कॉस्टेबल का नाम आनंद प्रताप सिंह है जो मडियांव पुलिस स्टेशन में तैनात था.कई लोगों ने ट्विटर पर यूपी पुलिस को टैग करते हुए वीडियो शेयर किया था
खाकी ने किया शर्मसार : राजधानी में इंजीनियरिंग कॉलेज पास कॉन्स्टेबल ने ऑटो-रिक्शा चालक को जूतों से रौंदा ,कॉन्स्टेबल एवं दरोगा सस्पेंड एवं कोतवाल लाइन हाज़िर
Loading...