बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी के हस्तक्षेप के बाद सरकारी प्राइमरी स्कूलों में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं का मूल्यांकन अप्रैल के पहले हफ्ते में होगा।
अभी तक 27 से 30 मार्च के बीच मूल्यांकन किया जाना था। शिक्षकों ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए होली की छुट्टियों में ड्यूटी करने पर ऐतराज जताया था।
डॉ द्विवेदी ने विभागीय अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि होली के दौरान किसी शिक्षक की ड्यूटी न लगाई जाए और मूल्यांकन के काम को आगे बढ़ा दिया जाए। परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 25 व 26 मार्च होनी हैं।