अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सूबे के कन्नौज जिले में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सपा समेत सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद घोर परिवारवादी काफी टेंशन में हैं। एकजुट रहकर अपना वोट जाति और घर्म के नाम पर बंटने नहीं देना है। मुकाबला इस बात को लेकर है कि बीजेपी को कितनी ज्यादा सीट आने वाली है। पूरा देश जानता है कि आएंगे तो योगी ही।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों ने जब भाजपा को मौका दिया, तब से गुजरात की स्थिति बदल गई। पहले चरण के मतदान से एक बात साबित है कि परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं। उनकी नींद उड़ गई है। वह लोग जातिवाद, संप्रदायवाद फैलाकर वोटों को बांटना चाह रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के ख़िलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं।