अशाेक यादव, लखनऊ। आज मेरठ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। दोनों गॉडविन होटल में 3:30 बजे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक मुजफ्फरनगर से लौटते समय यह प्रेसवार्ता रखी गई है। इस दौरान अखिलेश और जयंत पश्चिम उत्तर प्रदेश साधने की कोशिश करेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेरठ में होंगे वो शहर के कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। इस दौरान वो घर-घर जाकर लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील करेंग। वो कंकरखेड़ा आंबेडकर रोड मंगल पूरी, रामनगर रोड पर आंबेडकर गेट से लेकर मार्शल पिच इलाके में जाएंगे। इस दौरे को लेकर बीजेपी और पुलिस ने बड़ी तैयारी की है।