अशाेक यादव, लखनऊ। आज बीजेपी के स्टार प्रचारक घर-घर जाकर वोट मांगेगे और कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के दौरे पर हैं। वो यहां कई संगठनात्मक बैठक करेंगे इसके साथ ही कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों उनका मार्गदर्शन भी करेंगे।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मथुरा और गौतमबुद्धनगर में प्रचार करेंगे। इसके साथ ही मथुरा में मतदाता संवाद भी करेंगे। इसके बाद अमितशाह गौतमबुद्धनगर पहुंचेगें और दादरी में डोर टू डोप कैंपेन करेंगे।
सीएम योगी भी आज बिजनौर के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वो सुबह 11 बजे बिजनौर पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम योगी सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।