ब्रेकिंग:

UP Election 2022: आजाद समाज पार्टी ने जारी की 15 और उम्मीदवारों की लिस्ट

अशाेक यादव, लखनऊ। आजाद समाज पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 15 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। अविनाश भारती को पूर्वी लखनऊ से नदीम मिर्जा को उत्तर लखनऊ से, सुनील सिंघानिया को बीकेटी लखनऊ से, अख्तर अली गाजी को सदर हरदोई से ज्ञानेश कुमारक को सवायजपुर हरदोई से, चंद्र गोपाल वर्मा को गोपामऊ हरदोई से, एसएन सिंह यादव को सदर रायबरेली से, सल्लू रामबोद्ध को श्रीनगर लखीमपुर से, लालता प्रसाद को गोला लखीमपुर से, कंचन भारती को पूर्वी उन्नाव से, चांद आलम को बांगरमऊ उन्नाव से, सुरेंद्र कुमार को भगवंत नगर उन्नाव से, सौरभ किशोर को हरगांव सीतापुर से, विजय प्रकाश गौतम को मिश्रिख सीतापुर से और उपेंद्र कुमार रावत को मलिहाबाद लखनऊ से टिकट दिया गया है।

इससे पहले आजाद समाज पार्टी ने  पहले और दुसरे चरण के 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया था।

403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com