अशाेक यादव, लखनऊ। जिला निर्वाचन अब मतदान के लिए तैयारियां शुरू कर चुका है। मंगलवार को पोलिंग पार्टियों का गठन कर दिया गया। सॉफ्टवेयर के जरिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय, माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती विधानसभा क्षेत्र के आधार पर की गई।
कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में रैंडेमाइजेशन का कार्य प्रेक्षकों की मौजूदगी में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पहले सामान्य प्रेक्षकों ने रैंडम संख्या बताई। इसके बाद प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान कुल 17 हजार 892 कार्मिकों की ड्यूटियों को निर्धारित करते हुए तैनाती आदेश जारी किए गए।
इनमें 4473 पीठासीन अधिकारी, 4473 मतदान अधिकारी प्रथम, 4473 मतदान अधिकारी द्वितीय, 4473 मतदान अधिकारी तृतीय और 355 माइक्रो ऑब्ज़र्वरों की ड्यूटियों को लॉक किया गया। अब तैनाती आदेश तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है।
बुधवार सुबह तक सभी संबंधित विभागों को कलेक्ट्रेट परिसर से तैनाती आदेश मिल जाएंगे। संबंधित विभाग इन आदेशों पर तामीला करा के कार्मिकों की ट्रेनिंग शुरू कराएंगे। डीएम ने बताया कि सभी कार्मिकों को ट्रेनिंग में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
जो नहीं आएगा उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। रैंडेमाइजेशन प्रक्रिया में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमर पाल सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व बिपिन मिश्र समेत सभी रिटर्निंग अफसर मौजूद थे।