UP Board Results 2019: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट कल यानी 27 अप्रैल को घोषित किए जा सकते हैं। रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद छात्र अपना रिजल्ट चेक करने की कोशिश करेंगे और डेस्कटॉप या लैपटॉप और इंटरनेट के सहारा लेंगे। जिन छात्रो ंके पास डेस्कटॉप या लैपटॉप और इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है वे छात्र भी अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट एसएमएस द्वारा भी देख सकते हैं। आप को बिना इंटरनेट के यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए एसएमएस करना होगा। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी होते ही मैसेज के माध्यम से आपको रिजल्ट भेज दिया जाएगा।एसएमएस से यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 चेक करने की प्रक्रिया
छात्र को एसएमएस से यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले मैसेज के ड्राफ्ट में UP10 रोल नंबर लिखना होगा और 56263 पर भेजना होगा। छात्र को एसएमएस से यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले मैसेज के ड्राफ्ट में UP12 रोल नंबर लिखना होगा और 56263 पर भेजना होगा। आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए 58 हजार 06 हजार 922 छात्र का रजिस्ट्रेशन हुआ था। जिसमें से करीब 32 लाख छात्र 10वीं के थे और वहीं करीब 26 लाख छात्र 12वीं क्लास के थे। यूपी बोर्ड 2019 परीक्षाएं 7 फरवरी 2019 से शुरू हई थी। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की कॉपियों की मूल्यांकन 8 मार्च से शुरू किया था, जो 25 मार्च को पूरा हो गया था। बता दें कि साल 2018 परीक्षा के यूपी बोर्ड रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किए गए थे और इस बार यूपी बोर्ड रिजल्ट 2 दिन पहले घोषित किया जाएगा।
UP Board Results 2019: 27 अप्रैल को घोषित होगा 10वीं 12वीं रिजल्ट, जानिए SMS से चेक करने की प्रकिया
Loading...