उत्तर प्रदेश 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन होने के बाद अब स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है. इस बार परीक्षा के कार्यक्रम ने सभी परीक्षार्थियों और स्कूलों को चौंका दिया था. दरअसल इस बार बोर्ड ने काफी कम समय में और काफी जल्दी परीक्षा का आयोजन किया था. हालांकि कम समय में परीक्षा होने के बाद लग रहा था कि परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. साथ ही इस बार बोर्ड की ओर से कार्यक्रम की घोषणा भी जल्दी ही कर दी गई थी और परीक्षा का आयोजन फरवरी में कर दिया था, जबकि अन्य बोर्ड की परीक्षाएं मार्च मध्य और आखिरी तक चली थीं.
साथ ही इस बार बोर्ड की ओर से कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए काफी प्रयास किए थे और कई परीक्षा केंद्रों को सेंसेटिव मार्क किया गया और उन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए. हालांकि सही समय पर परीक्षा के आयोजन के बाद परीक्षार्थियों को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि परीक्षा के नतीजे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी कर दिए जाएंगे. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें अब इंटर में 20 और हाईस्कूल में 18 नंबर का ग्रेस मार्क्स सभी विषयों में मिलाकर मिलता है. इसके चलते चार-पांच नंबर से फेल हो रहे छात्र आसानी से पास हो जाते हैं. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 परीक्षा 2019 की परिणाम तारीख जल्द ही यूपी बोर्ड घोषित करेगा यूपी बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और परिणाम अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जारी हो सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी हो सकता है.
UP Board Class 10, Class 12 Results 2019: ऐसे देखें परिणाम
स्टेप 1: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 2: अब 10वीं या 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
UP Board Class 10, Class 12 Results 2019: इन वेबसाइट्स पर ऐसे देखें परिणाम
– results.nic.in
– upmsp.edu.in
– upresults.nic.in
– upmspresults.up.nic.in
– www.examresults.net
– www.indiaresults.com