अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में सीधे दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू हो रही है। बीएड प्रवेश समन्वयक सीधे प्रवेश, कॉलेज स्तर पर केवल बीएड काउंसलिंग पोर्टल से ही किया जाएगा। काउंसलिंग के इस चक्र में केवल वैध स्टेट-रैंक धारक अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय अल्पसंख्यक कॉलेजों में बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पहली बार अलग काउंसलिंग कराएगा। इसके लिए 16 नवंबर से प्रक्रिया शुरू होगी। यह दाखिले का आखिरी चरण होगा।
प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि कई बार अल्पसंख्यक कॉलेज अपनी स्वयं की परीक्षा आयोजित न करके संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को वरीयता सूची से चयन करके अपनी प्रक्रिया पूरी करते हैं। बाद में प्रवेश वाले छात्रों की सूची सत्यापित करने के लिए भेजते हैं। इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है।
इसलिए इसे सरल बनाने के लिए अलग से काउंसलिंग कराई जाएगी। यदि अल्पसंख्यक संस्थान चाहें तो इस से सीटें भर सकते हैं। उनके लिए यह अनिवार्य नहीं है।