ब्रेकिंग:

TSLPRB PET PMT 2019 : टीएसएलपीआरबी कांस्टेबल और एसआई का रिजल्ट घोषित, इस तरह से करें चेक

TSLPRB PET PMT Result 2019: तेलंगाना स्‍टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने कांस्टेबल और एसआई की पीईटी और पीएमटी परीक्षा का रिजल्ट (tslprb pet pmt result Result) घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शामलि होने वाले उम्मीदवार टीएसएलपीआरबी (TSLPRB) की ऑफिशियल वेबसाइट www.tslprb.in पर जाकर अपना रिजल्ट (tslprb pet pmt result Result 2019) चेक कर सकते हैं। आपको बता दें टीएसएलपीआरबी कांस्टेबल और एसआई की शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण (TSLPRB PET PMT 2018) 17 दिसंबर 2018 से शुरू हुई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में करीब 2 लाख 24 हजार 741 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिसमें से 1 लाख 17 हजार 660 उम्मीदवार सफल हुए थे।टीएसएलपीआरबी भर्ती 2018 (TSLPRB Recruitment 2018) प्रक्रिया के माध्यम से कुल 18,428 पदों को भरा जाना है। फिजिकल टेस्ट में भाग लेने वाले 99.9 फीसदी उम्मीदवारों को बायोमिट्रिक तरीके से वेरिफाई किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया में सफल उम्मीदवार को कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, फायरमैन, और वार्डर के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
टीएसएलपीआरबी पीईटी पीएमटी रिजल्ट 2019 (tslprb pet pmt Result 2019) ऐसे करें चेक
चरण 1. सबसे पहले टीएसएलपीआरबी की वेबसाइट www.tslprb.in पर क्लिक करें।
चरण 2. इसके बाद website के होम पेज पर Latest News सेक्शन की Press Note dated 8th April 2019 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com