
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार दिनांक 19.03.2025 को सतीश चन्द्र शर्मा, राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद, विभाग की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त विपणन द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत प्रदेश में 4372 क्रय केन्द्रों पर 798731 किसानों से 57.70 लाख मी०टन धान की खरीद हुई जो कि लक्ष्य का 82.44 प्रतिशत है तथा किसानों को रू0 13366.19 करोड़ का भुगतान किया गया है। गतवर्ष से इस वर्ष 3.90 लाख मी0टन अधिक खरीद हुई है।
उन्होंने बताया रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु गेहंू का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 2475 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है, जो गतवर्ष से रू0 150 प्रति कुन्तल अधिक है। दिनंाक 17.03.2025 से गेहूं की खरीद प्रारम्भ है। कृषकों की सुविधा हेतु इस वर्ष 6500 गेहूँ क्रय केन्द्र खोले जाने हैं। अब तक 5730 क्रय केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं। इस वर्ष खाद्य विभाग की विपणन शाखा, पी0सी0एफ0, यू0पी0पी0सी0यू0, यू0पी0एस0एस0, मण्डी परिषद, नैफेड, एन0सी0सी0एफ0 एवं भारतीय खाद्य निगम क्रय एजेन्सी नामित की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पंजीकृत सहकारी समितियां, मल्टीसेक्टोरल/मल्टीस्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी, एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी0 के माध्यम से भी खरीद की जायेगी।
अपर आयुक्त (खाद्य) द्वारा अवगत कराया गया कि निःशुल्क रिफिल वितरण योजनान्तर्गत द्वितीय चरण के अन्तर्गत दिनांक 01.01.2025 से अब तक कुल 63.39 लाख उज्ज्वला लाभार्थियों को सिलेण्डर की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी, उक्त के सापेक्ष 37.93 लाख लाभार्थियों के खातों में 192.67 सब्सिडी की धनराशि का अंतरण सुनिश्चित कराया गया।
बैठक में रणवीर प्रसाद, आयुक्त, खाद्य तथा रसद, कामता प्रसाद सिंह, अपर आयुक्त, राममूर्ति पाण्डेय, अपर आयुक्त (वि०), सत्यदेव, अपर आयुक्त, कमलेन्द्र कुमार वित्त नियंत्रक, खाद्य तथा रसद एवं केशव पाण्डेय, प्रोजक्ट मैनेजर मे0 इन्जेन टेक्नोलाॅजी, ई-पाॅस एवं ई-वेइंग मशीन के सेवा प्रदाता फर्म लिंक वेल, ओएसिस तथा इंटीग्रा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे